नन्ही नन्ही उँगलीयो को थाम के जो चलना सिखाए _वो है पापा।
तकदीर से जो हर हाल मे लड़ना सिखाए_वो है पापा।
बच्चो की खुशियों के लिए जो झूठ कह जाए _वो है पापा।
खुद की तकलीफो को भूल के जो बच्चो के बारे मे सोचे _वो है पापा।
बिन मांगे जो हर ख्वाहिश को पूरी कर दे _वो है पापा।
हर पल जो खुद से पहले बच्चो के बारे मे सोचे _वो है पापा।
जिसके साथ होने से परिवार खुद को महफूज पाए _वो है पापा।
जो परिवार को एक बंधन मे बांध के रखे_वो है पापा।
जो अपने बच्चो से बहुत प्यार करे और सामने से उनको बता ना पाए _वो है पापा।
जो बच्चो की तरक्की पे अपनी शान दिखाए_वो है पापा।
बच्चो के साथ बच्चा बन जाए और कभी कभी डांट भी लगाए_वो है पापा।
गलत राह से हमको हर पल बचाए _वो है पापा।
हमारे सपनो को जो असली पहचान दिलाए_वो है पापा।
जो हमे खुद पे यकीन करना सिखाए _वो है पापा।
____________________________________________
माँ-पापा के सम्मान करने से बड़ा दुनियां मे कोई मान नहीं,
इनके होठो पे मुस्कान बनाए रखने से बड़ा दुनियां मे कोई काम नहीं।