हर ओर छा गया है रंगो का खुमार ,प्यार की बहार ले के आ गया है होली का त्योहार
रंगो की धुन मे मस्त हर ओर रंगो का मेला है,इतनी खुशियां है हर ओर की किसी का दिल नहीं अकेला है .
सात रंगो के रंग चुरा कर रंगना है जीवन अपना,आज रंगो मे खो के फिर से याद करना है बचपन अपना .
होली है जीत का त्योहार_इस दिन हर ओर आयी थी खुशियां बेशूमार,
आज भी हम जशन मनाते है उस जीत का और हमेशा याद रखते है ये पेगाम ---कि सच का हमेशा होता है नाम