Tuesday, 22 March 2016

Happy Holi


हर ओर छा गया है रंगो का खुमार ,प्यार की बहार ले के आ गया है होली का त्योहार

रंगो की धुन मे मस्त हर  ओर रंगो का मेला  है,इतनी खुशियां है हर  ओर की किसी का दिल नहीं अकेला है .

सात रंगो के रंग चुरा कर रंगना है जीवन अपना,आज रंगो मे खो के फिर से याद करना है बचपन अपना .

होली है जीत का त्योहार_इस दिन हर ओर आयी थी खुशियां बेशूमार,
आज भी हम जशन मनाते है उस जीत का और हमेशा याद रखते है ये पेगाम ---कि सच का  हमेशा होता है नाम

Tuesday, 15 March 2016

AASU



कही किसी किताब में ना पढ़ी मैंने आँसुओ की परिभाषा,
जाने किसने सिखायी दिल को आँसुओ की भाषा। 
कोई परेशानी हो या खुशियों की बहार_आँखों से छलक ही जाती है इन आँसुओ की धार। 

मन की सच्चाई का दर्पण होते है आँसु_बिना किसी कपट के छन भर में ही दिल की बात बता देते है ये आँसु। 
जुबान जब खामोश होती है तब भी आँखों से मन की बात बता देते है ये आँसु। 

कभी कभी हस्ते-हस्ते रुला देते है आँसु और कभी कभी रोते-रोते हँसा देते है आँसु। 
आँसुओ की कहानी है बड़ी अनजानी_आज तक समझ नहीं आयी किसी को इसकी दास्तान पुरानी। 

सब कहते है कि पल-पल में रोना अच्छी बात नहीं,
हर किसी को अपनी ख़ामोशी का राज बताना अच्छी बात नहीं। 

बहुत मुश्किल है दिल को अपने दर्पण सा बनाना,
बहुत मुश्किल है किसी को समझाना कि आखिर किसी बात पे क्यों बन जाता है यूँ आँसुओ का फसाना।
जीवन में बहुत ही खास होते है वो लोग _जो समझते है आपके आँसुओ का मोल। 

Monday, 7 March 2016

Maha Shivratri : Om Namah Shivay




डम-डम-डम-डम डमरू की धुन पे_छन-छन-छनछन पायल छनके। 
धुन में है- नमः शिवाय _नमः शिवाय _हर-हर बोलो नमः शिवाय। 

इस सुर में है इतनी शक्ति_सिखाये ये सबको आत्म भक्ति। 
जो कोई भी इस धुन में डूबे_बिन माँगे ही सब कुछ पा ले। 
दुःख कभी ना उसको छू पाये_हर मुश्किल में भी वो सुढृढ़ खुद को पाये। 
ॐ नमः शिवाय _ॐ नमः शिवाय _हर हर बोलो नमः शिवाय। 

आज का दिन है बहुत ही पावन_शिव शक्ति का रूप है मनभावन।
उनके शुभ विवाह की तिथि का वर्णन करते है हम सब भक्त जन। 

है माँ शक्ति और शिव जी का साथ अनोखा-
प्रेम में ही है जीवन का हर रंग बसता। 

बसंत के इस सुहाने मौसम में आओ मिल के गाये सब 
ॐ नमः शिवाय _ॐ नमः शिवाय _हर-हर बोलो नमः शिवाय।