Wednesday, 20 July 2016

The Desire : The Fire



The desire is within us.The fire is within us.
 We live the life what we desire,within us.

 Actually the thing which drives our living is only desires,within us.

. The desire to do something.The desire to be happy.
The desire to be good.The desire to dreaming.

 The desire is everything for the living life,within us.

The ruling power of our living is only desires,within us.
Desire is seamless and free from every boundaries.
Nothing can limit our desires,within us.

What we do,What we love,What we create,
What we imagine, 
It is all about the desires,within us.

 Actually the life we live is the outcome of desires. 

Desires could be the blessing or condemnation. 
 Desire may be the most beautiful thing or worst thing ever,within us. 

 Will-Power is the only strength to control the desires,within us.

Friday, 15 July 2016

Barish



बादलो ने की है आज थोड़ी सी शरारत_हवाओ से कर ली है थोड़ी सी मुहब्बत।
अब हवाओ का रूख कुछ बदला-बदला सा है_अंदाज ए इश्क कुछ जुदा-जुदा सा है।

प्यार को परवान देने के लिए घटाए घनघोर भी अब छाने लगी है_चंचल इन हवाओ को अब बहलाने लगी है।

रिमझिम- रिमझिम बारिश की बूँदो से  अब समा बंध गया है प्यारा- प्यारा  और झूम के नाच उठा है दिल सबका जैसे कोई गीत सुना हो न्यारा - न्यारा।

मिट्टी की सौंधी खुशबु भी अपना जादू चला रही है_प्यार के रंग मे सबको डूबा रही है।
हर ओर हरियाली छा गयी है और सबके होठो पे मुस्कान भी आ गयी है।

बारिश की ये झिलमिल- झिलमिल बूंदे -प्यार धरती पे बरसा रही है_मुहब्बत दिलो मे जगा रही है और नफरत को मिटा रही है।

Tuesday, 12 July 2016

Pal do Pal ki Zindagi



इस पल की जिंदगी दे दो मुझे मेरे रब्बा _बस इस पल की खुशी दे दो मुझे मेरे रब्बा ।
आज मै जिंदा हूँ इस पल मे_कल शायद नहीं रहूँगी।
धड़कन आज साथ है मेरे _कल शायद नहीं रहेगी।
इसलिए तू इतनी सी इनायत कर मुझपे_बस इस पल की जिंदगी अदा कर मुझे।

बस इस पल मे देखना है मुझे अपना घर आंगन  फिर से।
बस इस पल मे याद करना है अपना बचपन फिर से।
बस इस पल मे देना है हौसला अपनो को जिंदगी से लड़ने का।

इस पल की जिंदगी दे दो मुझे मेरे रब्बा _बस इस पल की
खुशी दे दो मुझे मेरे रब्बा ।


जिंदगी की लहरो मे जाने मै कब इतनी डूब गयी।
भागते-भागते दौड़ मे जाने कब अपनो को पीछे छोड़ गयी।

एहसास ही नहीं हुआ कि जाने कब इतनी आगे निकल गयी।

अब आँखे खुली तो सामने सच्चाई है_बस इस पल के लिए थमी सी मेरी जिंदगानी है।

इस पल मे दुआ करना है मुझे आपसे अपने अपनो की खुशहाली का _कि जाना है अब दूर मुझे सबसे _आया वक़्त विदाई का।

इस पल की जिंदगी दे दो मुझे मेरे रब्बा _बस इस पल की खुशी दे दो मुझे मेरे रब्बा ।
















Wednesday, 6 July 2016

Pyar To Bus Pyar Hota Hai



प्यार तो बस प्यार होता है_ना कोई इन्कार ना इजहार होता है।
आंखो की खुशी और होठो की हंसी से इसका ऐतबार होता है।

प्यार तो बस प्यार होता है।

दिल के हर तार से जो गीत बना दे वो प्यार होता है।
फूलो की खुशबु की तरह जो दिल को महका  दे वो प्यार होता है।
बारिश की बूंदो मे जो नाचे गाए वो प्यार होता है।
सूरज के किरनो के जैसे जो हर ओर रौशनी फैलाए वो प्यार होता है।

प्यार तो बस प्यार होता है।

चंद्रमा की तरह जो मन मे शीतलता लाए वो प्यार होता है।
अंधेरो मे जो उम्मीदो की किरन जैसे जगमगाए वो प्यार होता है।
जो जागते हुए आंखो को सपने दिखाए वो प्यार होता है।
एहसास के रिश्तों से बने दिलो के बंधन का ही नाम तो प्यार होता है।

प्यार तो बस प्यार होता है।

प्यार वो है जो हर बंधन से आजाद होता है।
नफरत को जो मिटा दे वो सिर्फ प्यार होता है।
किसी की हंसी मे जो अपनी खुशियां पा ले वो एहसास प्यार होता है।

भगवान का वरदान ये प्यार होता है।
जिंदगी जीने की पहचान होता है।

प्यार तो बस प्यार होता है।