कुछ खटी-मीठी यादों से _कुछ कही अनकही बातों से ,
खुशियों के हर लम्हे से और खामोशियों के हर अहसासों से।
कुछ सीखा है मैंने इन बातों से_कुछ सीखा है मैंने अपने हर हालातो से।
कुछ गीत है जो मैं गुनगुनाती हूँ _कुछ साज है जो मैं भूल जाना चाहती हूँ।
कुछ लम्हे थे जिसमें मैं जीती हूँ _कुछ लम्हे में हारी भी हूँ।
कुछ सीखा है मैंने इन बातों से_कुछ सीखा है मैंने अपने हर हालातो से।
कुछ लम्हे है बीती यादो के _जो हर पल साथ निभाते है।
कुछ लम्हे है बीतीं यादों के _जो दिल में एक उदासी सी ला जाते है।
कुछ सीखा है मैंने इन बातों से_कुछ सीखा है मैंने अपने हर हालातो से।
कुछ अपने मिले जो बेगाने है_कुछ बेगाने भी अब जाने पहचाने है।
दिल चाहता है सब अच्छा हो _दिल चाहता है सब सच्चा हो।
प्यार भरी ज़िंदगानी हो _सपनो की दुनिया से भी प्यारी अपनी कहानी हो।
कुछ सीखा है मैंने इन बातों से_कुछ सीखा है मैंने अपने हर हालातो से।
No comments:
Post a Comment