गुरु का नाम है सबसे ऊपर _शिक्षा का है वो कुल दीपक।
रौशन है जिसके ज्ञान से ये संसार
है मेरे मन में उनके लिए सम्मान अपार।
गुरु है प्रेरणा_गुरु है संस्कार।
सिखाते है ये हमको जीवन आधार।
करते है ये विश्वास हम पर_हमारी आशंकाओं पे नहीं।
धैर्य और ढृढ़ता के साथ लड़ना है हर संघर्ष जीवन का ,
सिखाते है ये पाठ हमे।
गुरु देवो भवः
No comments:
Post a Comment