ज़िन्दगी तेरा नाम एक कहानी तो नहीं
ज़िन्दगी तेरे लिए मैं दीवानी तो नहीं |
क्यों तुझसे इतना प्यार है मुझको_जानती तो नहीं
क्यों तेरा ऐतबार है मुझको _पता तो नहीं |
तेरा साथ कब तक होगा_इसका भी अनुमान नहीं
राहो में फूल होंगे या कांटे _इसका भी कोई भान नहीं|
एक अंसुलझी सी पहेली है तू ज़िन्दगी
हर पल एक नयी सहेली है तू ज़िन्दगी |
अंधेरो में उम्मीद की किरन है तू ज़िन्दगी
हर हार के बाद जीत की उम्मीद है तू ज़िन्दगी |
No comments:
Post a Comment