दिल में है उदासी का एक समा -समा।
आँखों पे भी छाया है आँसुओ के बादल का धुँआ-धुँआ।
दिमाग ने संभाली है दिल की कमान और कह रहा बार-बार ,
हो जाने दे इन आँसुओ को हवा-हवा।
एक-एक मोती है बहुत कीमती,मत गिरने दे इनको आँखों से नीचे।
छुपा ले इनको आँखों के अन्दर,और बाहर आने दे हँसी का समा-समा।
हर मुश्किल -हर परेशानी का हल है तेरे पास ,
बस थोड़ा तू दिल को दे सदा -सदा।
जो होना था वो हो गया ,बस आगे की और देख,
और बना ले अपना]जीवन हरा -हरा।
रख भरोसा तो खुद पे और भगवान पे,
नहीं कभी होगा तेरे साथ कुछ भी बुरा-बुरा।