Sunday, 27 September 2015

Hope to happen positive things is Life.






दिल में है उदासी का एक समा -समा। 
आँखों पे भी छाया है आँसुओ के बादल का धुँआ-धुँआ। 

दिमाग ने संभाली है दिल की कमान और कह रहा बार-बार ,
हो जाने दे इन आँसुओ को हवा-हवा। 

एक-एक मोती है बहुत कीमती,मत गिरने दे इनको आँखों से नीचे। 
छुपा ले इनको आँखों के अन्दर,और बाहर आने दे हँसी का समा-समा। 

हर मुश्किल -हर परेशानी का हल है तेरे पास ,
बस थोड़ा तू दिल को दे सदा -सदा। 

जो होना था वो हो गया ,बस आगे की और देख,
और बना ले अपना]जीवन हरा -हरा। 

रख भरोसा तो खुद पे और भगवान पे,
नहीं कभी होगा तेरे साथ कुछ भी बुरा-बुरा। 


Self Love : Khud Ki Ek Pehchan Jaruri Hai.





खुद की गहराइयो को समझने के लिए जहाँ से दूरी जरूरी है। 
सच की राह देखने के लिए,
 कभी -कभी आँखो को झुका के अँधेरा करना जरुरी है। 

दुनियाँ के इस शोर में कही खो रहे है हम अपनी पहचान। 
खुद को ढूंढने के लिए गुमनामी कि एक रात जरुरी है। 

दूसरो के बताए राह पे तो सब चलते है ,
पर उस भीड़ से हटकर अपनी एक तलाश जरुरी है। 

जिस मोड़ पे हम पा लेंगे सब कुछ ,
उस मोड़ पे भी खुद की एक पहचान जरुरी है। 

किसी और की खुशियों में खुश होना,
दुसरो के लिए जीना ,है एक समर्पण भावना। 
उस भाव में भी खुद को पा लेना जरुरी है। 

जीवन-मरण  नहीं है खुद के वश में। 
मर के भी वो लोग जिंदा रखते है अपना नाम,
जो खुद में ही पा लेते है अपनी सच्ची पहचान। 

Love is life.




रात के अंधेरो में टीम-टीमाते तारो का साथ ,
और मेरे हाथ  हो तेरा हाथ। 
जिंदगी उस लम्हे में पूरी है ,
नहीं कोई ख़्वाहिश फिर अधूरी है। 

अगर तू है मेरा हमराही,
तो हर पल में है खुशियाँ बहुत सारी। 
तेरा प्यार है मन्नत मेरी,है ये चाहत मेरी।
तू ख्वाहिश मेरी और तुझसे ही है ज़िंदगानी मेरी। 

तेरा एहसास है इतना प्यारा कि उसपे मै वार दू जीवन सारा। 

तुझे खोना नही है मंजूर किसी कीमत पर भी। 
तू साथ है अगर तो लड़ लू मै तूफ़ानो के समन्दर से भी। 

तेरा प्यार है उम्मीद मेरी ,पहचान मेरी। 
और तुझसे ही है ज़िन्दगी की हर ख़ुशी। 


Saturday, 5 September 2015

Radhe-Krishna :Ek Alokik Prem Kahani





जय श्री राधे ,जय श्री कृष्णा। 
राधे-कृष्णा। 

दो सुर -एक ताल ,दो दिल -एक जान। 
जिनके प्यार को नही मिल पायी एक मुकमल पहचान ,
फिर भी आज दुनिया देती है हर वक़्त इनके सच्चे प्यार की मिशाल। 

जय श्री राधे ,जय श्री कृष्णा। 

ये मिले थे शायद बिछड़ने के लिए ,
और फिर बिछड़े ऐसे की दे दी,इन्होंने सच्चे प्यार को एक पहचान। 

जय श्री राधे ,जय श्री कृष्णा। 

जो नहीं बन पाये कभी हम-राही,सिखाया उन्होंने जहां को की ,
मिलन जुदाई नहीं है कसौटी सच्चे प्यार की। 

जय श्री राधे ,जय श्री कृष्णा। 

नही रोक पायी  जिनके सच्चे प्यार को ,दुनिया की रस्में -और ये कस्मे। 
नमन करती हूँ मै उस सच्चे प्यार का,
जो अमर है पूरे संसार में। 

जय श्री राधे ,जय श्री कृष्णा। 

Happy Krishna Janmashtami