Sunday, 27 September 2015

Love is life.




रात के अंधेरो में टीम-टीमाते तारो का साथ ,
और मेरे हाथ  हो तेरा हाथ। 
जिंदगी उस लम्हे में पूरी है ,
नहीं कोई ख़्वाहिश फिर अधूरी है। 

अगर तू है मेरा हमराही,
तो हर पल में है खुशियाँ बहुत सारी। 
तेरा प्यार है मन्नत मेरी,है ये चाहत मेरी।
तू ख्वाहिश मेरी और तुझसे ही है ज़िंदगानी मेरी। 

तेरा एहसास है इतना प्यारा कि उसपे मै वार दू जीवन सारा। 

तुझे खोना नही है मंजूर किसी कीमत पर भी। 
तू साथ है अगर तो लड़ लू मै तूफ़ानो के समन्दर से भी। 

तेरा प्यार है उम्मीद मेरी ,पहचान मेरी। 
और तुझसे ही है ज़िन्दगी की हर ख़ुशी। 


No comments:

Post a Comment