है आन मेरी,है शान मेरी,सम्मान मेरी,पहचान मेरी।
ये मेरा तिरंगा,है ये मेरा तिरंगा।
जज़्बा भी है ,एक आग भी है।हर ओर इसका स्वराज भी है।
हाँ ये मेरा तिरंगा,ये है मेरा तिरंगा।
तीन रंग से सजा हुआ,गाता वीरो की गाथा ये।
ये प्रतीक है उस कहानी का,जहाँ लिया जन्म सभ्यता ने।
जीरो की हुई पहचान जहाँ,महत्व को जिसके सबने माना।
उस देश का ये श्रृंगार है ये, है ये मेरा तिरंगा,हाँ ये मेरा तिरंगा।
है मध्य में इसके अशोक चक्रा,जो दर्शाता है महत्ता को,विशालता को,
और गाता ये गौरव गाथा।ये मेरा तिरंगा,है ये मेरा तिरंगा।
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इशाई,जहाँ माने जाते भाई -भाई ,
जहाँ पूजा गया हर धर्म को,और कहलाये सब भारतवासी।
उस देश की ये शान है ये,वीरो का ये अरमान है ये,
ये मेरा तिरंगा,हाँ ये मेरा तिरंगा।
I Love My India .
No comments:
Post a Comment