जो पास में है वो खास नहीं ,और खास है जो वो पास नहीं।
जो पास में है उसके कदर नहीं ,और जो दूर है उससे प्यार सही।
कैसा है जीना ऐसा,कि जीवन है सपने जैसा।
जो पास है उससे प्यार करो,और जो खास है उससे प्यार करो।
जीवन का है उद्देश्य यही ,सपने को करो पास सही।
जो बुरा हुआ वो कल की बात ,जो आज है वो साथ सही।
खुद सोचो जरा मन में अपने,
क्यों सही है वो जो गलत सही,और गलत है जो वो सही सही।
No comments:
Post a Comment